अररिया में बीती रात तेजाब से युवकों पर हमला किया गया,जिसमें 15 युवक झुलस गए। इनमे से तीन की हालत नाजुक थी और उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।घटना आरएस थाना क्षेत्र के धामा पंचायत के मटियारी गांव के वार्ड संख्या एक की बताई जाती है।मामले में पुलिस ने छह लोगों को हिरासत में लिया है।तेजाब कांड से झुलसे युवकों को इलाज के लिए सदर अस्पताल और महादेव चौक स्थित निजी आंखों के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद से गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गई है।सदर एसडीपीओ समेत नगर थाना और आरएस थाना पुलिस कैंप कर रही है।गांव में भारी मात्रा में पुलिस बलों की तैनाती कर दी गई है।
वोट चोरी पर राहुल गांधी के आरोप गलत, चुनाव आयोग का जवाब
घटना स्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इलाके में पूजा-पर्व का माहौल चल रहा था। इसी दौरान विवाद के बाद एक परिवार के लोगों ने अचानक एसिड अटैक कर दिया। घटना इतनी भयावह थी कि मौके पर अफरा-तफरी मच गई और लोग जान बचाने के लिए भागने लगे।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच में हमले के पीछे आपसी रंजिश की बात सामने आ रही है। हालांकि, पुलिस ने आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।इस घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है। लोग मांग कर रहे हैं कि आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
आनन फानन में ग्रामीण जनप्रतिनिधियों के मदद से जख्मी युवकों को अररिया सदर अस्पताल और महादेव चौक स्थित आंख के निजी अस्पताल में भर्ती कराया।कई युवकों के आंख में भी तेजाब चले जाने के कारण उनकी रोशनी चली जाने की बात कही जा रही है।तेजाब के जलन से सभी युवक तड़प रहे थे।सदर अस्पताल में सभी जख्मियों का प्राथमिक इलाज किया गया।तीन की नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें रेफर कर दिया गया है।






















