दिल्ली में आए जोरदार भूकंप के बाद महज ढाई घंटे के भीतर ही बिहार की धरती भी हिल गई। सीवान जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे लोगों के बीच हड़कंप मच गया।
सोमवार सुबह जब दिल्ली-एनसीआर में अचानक धरती कांपी, तो लोग सहम गए। ऊंची इमारतों में रहने वाले लोग बिना कुछ सोचे-समझे घरों से बाहर भागने लगे। सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने बताया कि झटके इतने तेज थे कि पंखे हिलने लगे और खिड़कियों के कांच तक खड़कने लगे।
लेकिन जब दिल्ली से करीब 1,000 किलोमीटर दूर बिहार के सीवान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए, तो लोगों की चिंता और बढ़ गई। बिहार वैसे भी भूकंपीय रूप से संवेदनशील ज़ोन में आता है, ऐसे में भूकंप की यह हलचल कोई छोटी बात नहीं है।