पटना हाई कोर्ट के अधिवक्ता सत्येंद्र कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक बड़ा खुलासा किया। उन्होंने आरोप लगाया कि इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (IGIMS) में भी एम्स की तरह फर्जी तरीके से बहाली की जा रही है। सत्येंद्र कुमार ने कहा कि एम्स में फर्जी नियुक्ति का मामला हमने उजागर किया था और अब उस पूरे मामले की सीबीआई जांच चल रही है। हमारे पास पुख्ता सबूत हैं कि आईजीआईएमएस में भी फैकल्टी और अन्य विभिन्न पदों पर नियुक्तियों में फर्जीवाड़ा हुआ है।
लागल-लागल झुलनिया में धक्का.. ‘वोट अधिकार यात्रा’ में लालू यादव ने गाया गाना
उन्होंने राज्य सरकार से मांग की कि तत्काल प्रभाव से आईजीआईएमएस के डायरेक्टर को हटाया जाए। साथ ही चेतावनी दी कि यदि सरकार ने इस मामले में कार्रवाई नहीं की तो वे पटना हाई कोर्ट में याचिका दायर कर सीबीआई जांच की मांग करेंगे।
गौरतलब है कि अधिवक्ता सत्येंद्र कुमार की शिकायत पर ही एम्स में हुई कथित फर्जी बहाली मामले में सीबीआई ने तीन दिन पहले मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। इस तरह आईजीआईएमएस की नियुक्तियों पर भी गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं और अब यह मामला कानूनी व राजनीतिक तूल पकड़ सकता है।






















