बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसको लेकर बीजेपी के बड़े नेताओं का बिहार दौरा शुरू हो गया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार से दो दिवसीय बिहार दौरे पर रहेंगे। जहां वे राजनीतिक और प्रशासनिक स्तर पर कई अहम बैठकों में शामिल होंगे। इस दौरान वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत NDA के शीर्ष नेताओं से मुलाकात करेंगे और सहकारिता क्षेत्र को मजबूती देने के लिए कई योजनाओं की सौगात भी देंगे।
भाजपा बिहार इकाई के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के अनुसार, अमित शाह आज शाम 7:45 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद वे सीधे भाजपा मुख्यालय जाकर पार्टी विधायकों और पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। देर रात भाजपा कोर कमेटी की अहम बैठक होगी, जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा हो सकती है।
रविवार सुबह शाह पटना में सहकारिता विभाग के एक भव्य समारोह को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे गोपालगंज जिले में एक बड़ी रैली करेंगे, जहां भाजपा समर्थकों और जनता को संबोधित करेंगे। गोपालगंज से लौटने के बाद अमित शाह NDA की एक महत्वपूर्ण बैठक में हिस्सा लेंगे, जो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर होगी। इसमें भाजपा, जद(यू), लोजपा (रामविलास) और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के नेता शामिल होंगे। इस बैठक में सीट बंटवारे, चुनावी रणनीति और गठबंधन की मजबूती को लेकर चर्चा की संभावना है।
बिहार को मिलेंगी सहकारिता योजनाओं की सौगात
अपने दौरे के दौरान शाह बिहार को सहकारिता क्षेत्र में बड़ी सौगातें देंगे। रविवार को पटना के बापू सभागार में आयोजित कार्यक्रम में वे राज्य की 5350 पैक्स, मत्स्यजीवी सहयोग समितियों, बुनकर समितियों, 1000 दुग्ध उत्पादक समितियों, 300 ब्लॉक लेवल सब्जी उत्पादक समितियों और 300 हैंडलूम वीवर्स समितियों को नए अवसर देने की घोषणा करेंगे। साथ ही, मखाना प्रोसेसिंग सेंटर की स्थापना का ऐलान भी किया जाएगा, जिससे स्थानीय किसानों और उद्योगों को फायदा होगा।