कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने देश को झकझोर कर रख दिया है। घटना के बाद जहां सुरक्षा एजेंसियां चौकसी बढ़ा रही हैं, वहीं आम लोगों से लेकर कला-जगत तक, हर तरफ गुस्से की लहर देखी जा रही है। इसी बीच भोजपुरी सिनेमा के लोकप्रिय अभिनेता खेसारी लाल यादव ने इस हमले पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
खेसारी लाल ने अपने आधिकारिक फेसबुक हैंडल से एक भावुक पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि “जब तक एकनी के ऊहे भाषा में ना समझावल जाए, कुछ ना होई…” उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति की प्रार्थना करते हुए लिखा कि पूरा देश इस पीड़ा को महसूस कर रहा है और अब समय आ गया है कि आतंकियों को उसी अंदाज़ में जवाब दिया जाए।
फिल्मी सितारों की संवेदनाएं, सख्त तेवर
खेसारी लाल अकेले नहीं हैं। भोजपुरी सिनेमा के कई अन्य सितारे, साथ ही बॉलीवुड के कलाकार भी इस आतंकी हमले पर खुलकर सामने आए हैं। उन्होंने न सिर्फ पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद की निंदा की, बल्कि साफ शब्दों में कहा कि अब बदला जरूरी है।
खेसारी लाल का यह बयान ऐसे समय आया है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद बिहार के मधुबनी में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे और उन्होंने भी आतंकियों को कड़ी सजा देने का वादा किया। पीएम ने साफ कहा कि भारत की आत्मा पर हमला करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
आपको बता दें कि पहलगाम में हुए इस जघन्य हमले में सैलानियों को टारगेट किया गया। हमले से पहले उनका धर्म पूछा गया, कलमा पढ़वाया गया और फिर चुन-चुन कर हिंदू श्रद्धालुओं की हत्या कर दी गई। यह घटना न केवल अमानवीय है, बल्कि भारत की सांप्रदायिक सौहार्द की भावना पर सीधा हमला भी है।
सोशल मीडिया पर भी इस हमले को लेकर लोगों की प्रतिक्रियाएं तीव्र हैं। खेसारी के पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा है कि “भाई, अब देश को एक जवाब चाहिए, शब्द नहीं, एक्शन!” वहीं किसी अन्य यूजर ने संदेह जताते हुए कहा कि “कहीं ना कहीं घर के ही लोग इसमें शामिल हैं।”