Amit Shah Bihar Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीतामढ़ी से नई दिल्ली के लिए नई अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाया। इस दौरान मंच पर सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी मौजूद रहे। ट्रेन का नियमित संचालन 9 अगस्त, 2025 से शुरू हो जाएगा। अमृत भारत ट्रेन को आप आम आदमी की ‘वंदे भारत’ कह सकते हैं। यह एक पूरी तरह से नॉन-एसी ट्रेन है, जिसे खास तौर पर जनरल और स्लीपर क्लास में सफर करने वाले यात्रियों को ध्यान में रखकर बनाया गया है।
बत दें कि गृह मंत्री अमित शाह ने आज पुनौरा धाम के विकास का योजनाओं का शिलान्यास किया। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहे। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है, मां सीता मंदिर के शिलान्यास के बाद अब निर्माण का काम शुरू होगा। वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सीतामढ़ी और अयोध्या की रेल और सड़क संपर्कता बढ़ेगी। नीतीश कुमार ने कहा कि एनडीए की सरकार में बिहार का विकास हुआ, हम लोगों ने बिहार में सड़क, बिजली समेत सभी काम किए।