Bihar News: भारतीय प्रशासनिक सेवा, 2018 बैच के अधिकारी आशुतोष द्विवेदी ने सोमवार को बिहार के राज्य परिवहन आयुक्त का पदभार ग्रहण किया। कार्यभार ग्रहण के अवसर पर परिवहन विभाग के पधिकारियों ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
Bihar News: TRE-4 शिक्षक बहाली में लागू हुई डोमिसाइल नीति.. नीतीश कुमार ने किया बड़ा ऐलान
पदभार ग्रहण करने के बाद श्री द्विवेदी ने विभागीय पधिकारियों के साथ पहली समीक्षा बैठक की, जिसमें विभाग की विभिन्न योजनाओं, कार्यक्रमों और लंबित कार्यों की जानकारी ली गई। समीक्षा बैठक के दौरान परमिट प्रणाली, ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन फिटनेस एवं सड़क सुरक्षा जैसे अहम विषयों पर भी चर्चा हुई।
Bihar politics: तेजस्वी यादव के MY पर चिराग पासवान का कब्जा..! नीतीश की तारीफ, SIR पर विपक्ष को घेरा
राज्य परिवहन आयुक्त श्री आशुतोष द्विवेदी ने कहा कि प्रवर्तन तंत्र को और सशक्त बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे, जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। बिहार की सार्वजनिक परिवहन प्रणाली को अधिक सुगम, सुलभ और सुरक्षित बनाना हमारी शीर्ष प्राथमिकता होगी। सड़क सुरक्षा को लेकर जन-जागरुकता अभियान और व्यापक बनाए जाएंगे, ताकि दुर्घटनाओं में प्रभावी रूप से कमी लाई जा सके।