वैसे तो भगवान पूरी दुनिया की सुरक्षा करते हैं मगर बिहार (Bihar) में भगवान खुद असुरक्षित और चेारों के निशाने पर हैं। ऐसा ही एक मामला गोपालगंज (Gopalganj) जिले का है। जहां चोरों ने राम-जानकी मंदिर में रखी हुई प्राचीन काल की बेशकीमती मूर्तियां चोरी कर ली। यह पूरी घटना मांझागढ़ थाना क्षेत्र के भटवलिया राम-जानकी मंदिर का है। चोरी की खबर मिलते ही मंदिर में इलाके के ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी। बताया जा रहा है कि मंदिर से चोरी हुई दोनों राम-जानकी की मूर्ति अष्टधातु से बनी थी।
राम-जानकी मूर्तियां गायब
03 फरवरी, गुरुवार की सुबह मंदिर में तैनात पुजारी हरेंद्र पर्वत रोज की भांति पूजा-पाठ करने पहुंचे। वहीं मंदिर के प्रांगण का गेट खोलने के उपरांत जब उनकी नजर मंदिर के द्वार पर गई तो उनके होश उड़ गए। दरवाजे में लगा ताला टूटा पड़ा था और दरवाजा खुला हुआ था। अंदर गए तो देखा मंदिर के अंदर रखी प्राचीन काल की राम-जानकी मूर्तियां अपने स्थान से गायब थीं। तभी प्राचीन धातु की मूर्तियां गायब होने की जानकारी पुजारी ने स्थानीय पुलिस को दी। जिसके बाद मांझागढ़ थानाध्यक्ष विशाल आनंद पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मंदिर को चारों तरफ से घेर लिया और कई घंटों पुलिस टीम आसपास के खेत और जंगल झाड़ियों में गायब हुई मूर्तियों को ढूंढने में जुटी रही।
रात में गश्त बढ़ाने का डिसीजन
पुलिस को चोरी के मामले में जब कोई सुराग नहीं मिला तो जांच के लिए घटनास्थल पर डॉग स्क्वायड टीम को बुलाया गया। हालांकि गोपालगंज में भगवान के घर में चोरी की घटनाएं नई बात नहीं हैं। पहले भी कई बार जिले में चोरों ने मंदिरों को अपना निशाना बनाया हैं। बता दें कि मंदिर में हो रहीं चोरी की घटनाओं को देखते हुए एसपी आनंद कुमार ने रात में गश्त बढ़ाने का डिसीजन लिया है।
कब-कब भगवान के घर पड़ा डाका
- वर्ष 2020 में 25 दिसंबर की रात कटेया में राम-जानकी मंदिर से मूर्तियों की चोरी
- वर्ष 2018 में 25 अक्तूबर की रात बैकुंठपुर के बनौरा राम-जानकी मंदिर से तीन अष्टधातु मूर्ति चोरी
- वर्ष 2018 में 24 मई की रात फुलवरिया के कोयलादेवा मठ में पांच मूर्तियों की चोर
- वर्ष 2018 में 12 फरवरी की रात हथुआ के लाला बड़ी गांव के मंदिर से राधा-कृष्ण की मूर्ति चोरी
- वर्ष 2017 में 20 अगस्त की रात कटेया के घुर्नाकुंड में 65 मूर्तियों की चोरी
- वर्ष 2017 में 15 जनवरी की रात विजयीपुर के चरखिया मठ से राम-जानकी की मूर्ति चोरी