केंद्रीय कपड़ा मंत्री और बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह ने एक बार फिर से पाकिस्तान राग अलापा है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बेगूसराय पहुंचने से ठीक पहले भाजपा के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने अपने बयान से बिहार की सियासत में उबाल ला दिया है. गिरिराज सिंह ने कहा है कि बंटवारे के वक्त सभी मुसलमान पाकिस्तान चले गए होते तो राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को राजनीति करने का मौका नहीं मिलता. इससे पहले बिरिराज सिंह ने कहा था कि जो लोग नरेंद्र मोदी को वोट नहीं देते हैं उन्हें पाकिस्तान चले जाना चाहिए.
बिहार के अररिया जिले में तेजाब से हमला, विश्वकर्मा पूजा की संध्या पर 15 लोग झुलसे
गिरिराज सिंह ने कहा है कि मैं गजवा ए हिंद करनेवाले मुसलमानों का विरोध करता हूं. हमारे पूर्वजों से भूल हुई. देश का बंटवारा धर्म के आधार पर ही हुआ था. उसी समय सभी मुसलमान पाकिस्तान चले जाते और सभी हिंदू भारत में आ गए होते तो यह स्थिति नहीं बनती. आतंकी मामलों में देश भर में जितने भी लोग पकड़े जा रहे हैं उनमें से 98 प्रतिशत मुस्लिम ही हैं. विपक्ष पर हमला करते हुए भाजपा सांसद ने कहा कि तेजस्वी यादव और राहुल गांधी मुस्लिम मुस्लिम रटते रहते हैं, उन्हें मौका नहीं मिलता. वो सत्ता पाने के लिए गजवा ए हिंद करनेवाले मुसलमानों की मदद ले रहे हैं.






















