Team Insider: ऑनलाइन शॉपिंग(Online Shopping) लोगों की जिंदगी की सहूलियत के लिए बनाया गया है। मगर इसमें कई किस्म के फ्रॉड भी देखे जाते हैं। ऐसा ही एक मामला बेतिया(Bettiah) के नरकटियागंज की सिजल कुमारी के साथ हुआ है। जहां वह ऑनलाइन शापिंग में ठगी का शिकार बन गयी।
लैपटॉप की जगह मार्बल और कपड़े
बता दें की फ्लिपकार्ट से सिजल कुमारी ने 40 हजार के लैपटॉप मंगवाया था। वहीं उसे लैपटॉप की जगह मार्बल और कपड़े का टुकड़ा मिला। यह मामला बेतिया के नरकटियागंज अनुमंडल क्षेत्र का हैं जहां एक लड़की ऑनलाइन शॉपिंग में ठगी का शिकार हो गयी। बता दें की सिजल ने फ्लिपकार्ट से लैपटॉप मंगाया था लेकिन जब डिलीवरी हुई और वीडियो बनाते हुए पैकेट को खोल कर देखा तो उसमें से लैपटॉप की जगह मार्बल और कपड़े का टुकड़े मिले। जिसे देखते हीं सिजल के होश उड़ गए।
ऑनलाइन शॉपिंग में धोखाधड़ी
सिजल ने इसकी शिकायत शिकारपुर थाना में की, जिसके तहत पुलिस छानबीन में जुट गई हैं। वहीं पीड़ित लड़की ने फ्लिपकार्ट में भी अपनी शिकायत दर्ज कराई हैं। उसने बताया कि फ्लिपकार्ट से 40 हजार का लैपटॉप मंगवाया था और लैपटॉप की जगह मार्बल और कपड़े के टुकड़े आये हैं। हालांकि ऑनलाइन शॉपिंग में धोखाधड़ी का यह कोई नया मामला नहीं हैं। इससे पहले भी कई बार लोग ऑनलाइन शॉपिंग में ठगी के शिकार हो चुके हैं। इस मामले की सत्यता की पुष्टि Insider Live टीम नहीं करती है की दोषी कौन है? कंपनी, ग्राहक या डिलीवरी बॉय ।