बिहार विधानसभा चुनावों की सरगर्मी के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने आज एनडीए कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में विपक्षी महागठबंधन पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने महागठबंधन को ‘महालठबंधन’ करार देते हुए कहा कि सीट बंटवारे को लेकर गठबंधन के घटक दलों के बीच आपसी मतभेद इतने गहरे हो चुके हैं कि उनका असली चेहरा अब जनता के सामने आ गया है।
जायसवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, “महागठबंधन अब महालठबंधन बन चुका है। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और कांग्रेस के बीच बड़े भाई-छोटे भाई की लड़ाई चल रही है। वे एक-दूसरे को पीछे धकेलने में लगे हैं, जबकि एनडीए पांच पांडवों की तरह एकजुट है।” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि विपक्ष मतदाताओं को गुमराह करने के लिए झूठे वादे और अफवाहें फैला रहा है, लेकिन बिहार की जनता सब समझ चुकी है और एनडीए को भारी बहुमत से जीत दिलाएगी।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जायसवाल ने कांग्रेस के बिहार अध्यक्ष के एक वायरल ऑडियो का जिक्र करते हुए कहा कि इसमें पैसे के खेल की बात हो रही है, जो विपक्ष की आंतरिक कलह को उजागर करता है। उन्होंने पप्पू यादव के बयानों पर चुटकी लेते हुए कहा, “पप्पू यादव हर दिन कुछ नया बोलते हैं, लेकिन इनकी लड़ाई से जंगलराज-2 लाने का सपना टूट चुका है।”






















