सुपौल जिले के जदिया पंचायत के वार्ड नंबर 01 में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें घरेलू विवाद के चलते एक महिला पर लोहे के तवा से हमला कर दिया गया। इस हमले में महिला के गर्भ में पल रहे सात माह के शिशु की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से आरोपित बड़े भाई को गिरफ्तार कर लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जदिया निवासी प्रदीप शर्मा और उसके छोटे भाई रंजीत शर्मा के बीच चापाकल में लगे मोटर को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया। विवाद बढ़ते-बढ़ते गाली-गलौज और कहासुनी में बदल गया। इसी विवाद में दोनों भाइयों की पत्नियाँ भी आपस में उलझ गईं।
घटनास्थल पर बढ़ते तनाव के बीच, बड़े भाई प्रदीप शर्मा ने गुस्से में आकर छोटे भाई रंजीत शर्मा की पत्नी अंजली देवी के पेट पर लोहे के तवा से प्रहार कर दिया। यह हमला इतना गंभीर था कि अंजली देवी के गर्भ में पल रहे सात माह के शिशु की मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपित प्रदीप शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि रंजीत कुमार के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। आरोपित प्रदीप शर्मा को न्यायिक हिरासत में सुपौल भेज दिया गया है।
स्थानीय लोगों ने इस घटना को लेकर गहरा दुख और आक्रोश व्यक्त किया है। घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है। पुलिस ने बताया कि घटना की विस्तृत जांच की जा रही है और जल्द ही मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।