मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत बेरुआ गांव स्थित ग्रामीण बैंक को अपराधियों ने सोमवार को निशाना बना डाला। लगभग तीन की संख्या में पहुंचे हथियारबंद बदमाशों ने दिनदहाड़े धावा बोलते हुए बैंक से करीब 10 लाख रुपये लूट लिए। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी मौके से फरार हो गए।
2025 तक गयाजी में एक लाख करोड़ की योजनाओं की होगी शुरुआत : जीतन राम मांझी
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस टीम के साथ ग्रामीण एसपी राजेश सिंह प्रभाकर मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की। एसपी ने बताया कि लूटी गई रकम करीब 10 लाख रुपये है, और मामले की गंभीरता को देखते हुए एक स्पेशल टीम का गठन कर दिया गया है। पुलिस घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, साथ ही संदिग्धों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।

ग्रामीणों का कहना है कि अपराधियों ने बैंककर्मियों को धमकाते हुए कैश काउंटर से पैसे समेटे और फरार हो गए। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। बड़ा सवाल यह है कि अपराधियों का मनोबल इस कदर कैसे बढ़ गया कि अब वे खुलेआम बैंकों को निशाना बना रहे हैं? पुलिस का दावा है कि जल्द ही अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी।