बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण के नामांकन प्रक्रिया का आज अंतिम दिन है। पूर्णिया जिले में इस दौरान एक अनोखा और चर्चित दृश्य देखने को मिला, जब आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवार भानु भास्कर भारतीय ने कस्बा विधानसभा क्षेत्र से बिना जूते-चप्पल के नंगे पैर नामांकन केंद्र पहुंचकर अपना पर्चा दाखिल किया। यह घटना सोशल मीडिया और स्थानीय राजनीतिक हलकों में तेजी से वायरल हो रही है, जहां इसे ‘आम आदमी’ की सादगी और जनसंपर्क का प्रतीक बताया जा रहा है।
बिहार की सियासत में नया मोड़: पप्पू यादव पर शिवानी शुक्ला का हमला, फिर माफी का ऐलान
बिहार निर्वाचन आयोग के अनुसार, दूसरे चरण के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर तय की गई है, जबकि मतदान 11 नवंबर को होगा। पूर्णिया जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों – अमौर, बायसी, कस्बा, धमदाहा, बनमनखी, पूर्णिया और धमदाहा – में आज कई प्रमुख उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए। इनमें कांग्रेस, राजद, लोजपा, AIMIM और निर्दलीय उम्मीदवार शामिल हैं। कस्बा क्षेत्र में AAP के अलावा AIMIM के शाहनवाज आलम, लोजपा के नितेश सिंह और कांग्रेस के मो. आफाक आलम जैसे दिग्गज मैदान में हैं, जिससे यहां त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना है।
भानु भास्कर भारतीय, जो AAP की पहली उम्मीदवार सूची में कस्बा से नामित किए गए थे, ने नामांकन केंद्र पर पहुंचते ही सबका ध्यान आकर्षित कर लिया। नंगे पैर चलते हुए उन्होंने कहा, “मैं आम आदमी पार्टी का सिपाही हूं। जनता के बीच से निकला हूं, इसलिए सादगी ही मेरी पहचान है। बिना जूते के नामांकन दाखिल करना मेरी प्रतिबद्धता का प्रतीक है कि मैं जनता के दर्द को नंगे पैर महसूस करता हूं।” उनके इस कदम को AAP समर्थकों ने सोशल मीडिया पर खूब सराहा, जबकि विपक्षी दलों ने इसे ‘ड्रामा’ करार दिया।






















