प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मन की बात (Mann Ki Baat) कार्यक्रम का आज 121 वां एपिसोड आयोजित किया गया। बिहार में भाजपा कार्यालय में भाजपा के नेताओं ने पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना। मन की बात खत्म होने के बाद बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने पहलगाम आतंकी हमले पर कहा कि प्रधानमंत्री बहुत दुखी है। पूरा देश निशब्द है। प्रधानमंत्री इस दुखी मन से इसकी चर्चा किए है। कैसे इस देश के साथ जो आतंकियों ने घटना को अंजाम दिया है। पूरे दुनिया में यह संदेश जाए कि भारत इस चीज को सहन नहीं करेगा इस पर प्रधानमंत्री चिंतित हैं।

राजद के कैंडल मार्च में पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगा, इस पर दिलीप जायसवाल ने कहा कि देश के अंदर कोई पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाता है तो ऐसे नेता जो इन लोगों को संरक्षण देने का काम करते समाज इसका बहिष्कार करता है। ऐसे लोगों को चुल्लू भर पानी में डूब कर मर जाना चाहिए। वोट लेने के लिए देश के खिलाफ और देश के दुश्मन के लिए भी जिंदाबाद का नारा लगवा रहे हैं।
अग्निवीर योजना बंद कर परमानेंट सैनिक की व्यवस्था करे सरकार.. पहलगाम आतंकी हमले पर बोले पप्पू यादव

वहीं बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि पहलगाम में आतंकी हमले हुए हैं इसकी हम निंदा करते हैं। प्रधानमंत्री ने इसकी चर्चा की है। जो भी आतंकी है उसे खोज खोज के मारा जाएगा। भले ही वो किसी भी बिल मे ही क्यों न छुप जाए। भारत में सभी धर्म के लोग रहते हैं। भारत मिलकर आतंकियों से लड़ने का काम करेगा।