बिहार (14 अक्टूबर 2025): बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की रणभेरी बजते ही सियासी ‘महाभारत’ तेज हो गई है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और राजस्व-भूमि सुधार मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल ने महागठबंधन (INDIA गठबंधन) पर तंज कसते हुए कहा कि वहां “आपस में स्पर्धा है एक-दूसरे से आगे बढ़ने की”, जबकि NDA के घटक दल ‘पांच पांडवों’ की तरह एकजुट होकर भारी बहुमत से सरकार बनाएंगे।
एनडीए में सीट बंटवारा फाइनल, लेकिन जेडीयू में खलबली नीतीश हुए नाराज
जायसवाल ने विपक्ष को ‘कौरव सेना’ करार देते हुए दावा किया कि अंत में पांडवों (NDA) की जीत निश्चित है। यह बयान आगामी चुनावों के बीच NDA की एकजुटता का संदेश देने का प्रयास लगता है। जायसवाल ने कहा, “वहां आपस में स्पर्धा है एक-दूसरे से आगे बढ़ने की। जो लोग INDIA गठबंधन से जुड़े हैं, वे अभी भी NDA की तरफ अपना प्रयास जारी रखते हैं।” उन्होंने RJD, कांग्रेस और अन्य दलों के बीच आंतरिक कलह का जिक्र कर कहा कि विपक्षी नेता गठबंधन छोड़कर NDA में शामिल होने की कोशिश कर रहे हैं।
“NDA अपने पांच पांडवों के साथ आगे बढ़ेगा।” यहां उन्होंने BJP, JDU, LJP (RV), HAM और RLM को ‘पांच पांडव’ बताया—एकजुट, मजबूत और धर्मयुद्ध के लिए तैयार। जायसवाल ने जोर देकर कहा, “हम भारी बहुमत से सरकार बनाएंगे। जीत अंतत: पांडवों की होगी।”






















