बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) के पहले चरण का मतदान अब अंतिम पड़ाव में है। सुबह 7 बजे से बिहार की 121 सीटों पर वोटिंग हो रही है। चुनाव आयोग के अनुसार, शाम 5 बजे तक 60.13 प्रतिशत मतदान हुआ है। बेगूसराय में सबसे ज्यादा तो शेखपुरा में सबसे कम वोटिंग हुई है।

मधेपुरा- 65.74 प्रतिशत वोटिंग
सहरसा – 62.65 प्रतिशत वोटिंग
दरभंगा- 58.38 प्रतिशत वोटिंग
मुजफ्फरपुर- 64.63 प्रतिशत वोटिंग
गोपालगंज – 64.96 प्रतिशत वोटिंग
सीवान- 57.41 प्रतिशत वोटिंग
सारण- 60.90 प्रतिशत वोटिंग
वैशाली- 59.45 प्रतिशत वोटिंग
समस्तीपुर- 66.65 प्रतिशत वोटिंग
बेगूसराय- 67.32 प्रतिशत वोटिंग
खगड़िया- 60.65 प्रतिशत वोटिंग
मुंगेर- 54.90 प्रतिशत वोटिंग
लखीसराय- 62.76 प्रतिशत वोटिंग
शेखपुरा- 52.36 प्रतिशत वोटिंग
नालंदा- 57.58 प्रतिशत वोटिंग
पटना- 55.02 प्रतिशत वोटिंग
भोजपुर- 53.24 प्रतिशत वोटिंग
बक्सर- 55.10 प्रतिशत वोटिंग
टोटल मतदान प्रतिशत 60.18
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का महासंग्राम आज अपने पहले चरण में प्रवेश कर चुका है। 6 नवंबर को राज्य के 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर सुबह से ही मतदान जारी है। मतदाताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है और बूथों पर लंबी कतारें इस बात का संकेत दे रही हैं कि जनता लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही है।
सुपौल में गरजे तेजस्वी यादव.. 20 साल उन्हें दिया, अब सिर्फ 20 महीने मुझे दीजिए, बिहार बदल दूंगा
पहले चरण में कई सियासी दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है। इन सीटों पर जिन नेताओं की किस्मत का फैसला आज ईवीएम में कैद हो जाएगा, उनमें तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव, अनंत सिंह, मैथिली ठाकुर, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और डिप्टी सीएम विजय सिन्हा शामिल हैं। इनके अलावा नीतीश कुमार सरकार के 16 मंत्रियों का राजनीतिक भविष्य भी इस चरण के मतदान से तय होगा।






















