लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) LJP(R) के सांसद अरुण भारती ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सीट शेयरिंग पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में एनडीए (NDA) के भीतर LJP(R) को 43 से 137 सीटों के बीच का सम्मानजनक आंकड़ा मिलना चाहिए। भारती ने यह भी साफ किया कि यह उनकी व्यक्तिगत राय है, लेकिन इस राय की पृष्ठभूमि में पार्टी का पिछला राजनीतिक सफर है।
अरुण भारती ने कहा कि वर्ष 2000 में स्थापित हुई LJP(R) ने अब तक कभी भी जेडीयू (JDU) के साथ मिलकर बिहार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ा। ऐसे में 2025 का चुनाव ऐतिहासिक साबित होगा क्योंकि पहली बार चिराग पासवान के नेतृत्व में LJP(R) और JDU गठबंधन के तहत मैदान में उतरेंगे। उन्होंने याद दिलाया कि 2015 के विधानसभा चुनाव में LJP(R) ने NDA गठबंधन के साथ मिलकर 43 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जबकि 2020 में पार्टी ने 137 सीटों पर दमखम दिखाया था। इसी आधार पर उनका मानना है कि इस बार भी सीट बंटवारा इन्हीं दोनों आंकड़ों के बीच होना चाहिए। उन्होंने चिराग पासवान की नेतृत्व क्षमता की भी सराहना करते हुए कहा कि वर्ष 2000 से लेकर 2025 तक पार्टी ने लगातार मजबूती हासिल की है और अब NDA में उसकी स्थिति और भी अहम हो चुकी है।
वहीं दरभंगा में वोटर अधिकार यात्रा में कथित रूप से पीएम मोदी के अपमान को लेकर अरुण भारती ने विपक्ष पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने वाला हालिया वायरल वीडियो विपक्ष की राजनीति की असली तस्वीर दिखाता है। उनके अनुसार, राजनीति में मतभेद होना स्वाभाविक है लेकिन इसके लिए मर्यादा लांघना और अपशब्दों का प्रयोग करना लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है। भारती ने तंज कसते हुए कहा कि जब विपक्ष सत्ता से बाहर रहते हुए इस स्तर पर उतर सकता है तो सत्ता मिलने पर उनका रवैया और खतरनाक होगा। उन्होंने विपक्षी दलों को ‘जंगलराज की राजनीति’ का प्रतीक बताते हुए जनता को ऐसे नेताओं से सावधान रहने की नसीहत दी।






















