बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) के दूसरे और अंतिम चरण का मतदान आज सुबह 7 बजे से शुरू हो गया, जो शाम 5 बजे तक चलेगा। इस चरण में 3 करोड़ 70 लाख से अधिक मतदाता राज्य की 122 सीटों पर कुल 1302 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। यह चुनावी प्रक्रिया बिहार की राजनीति के लिए अहम मोड़ पर है, क्योंकि इस चरण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरकार के आधा दर्जन से अधिक मंत्री भी चुनावी मैदान में हैं। बिहार विधानसभा की 122 सीटों पर आज मतदान हो रहा है।
इसी बीच, राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने बीजेपी पर चुनाव चिन्ह दिखाकर पर्ची बांटने का आरोप लगाते हुए मुख्य निर्वाचन आयोग में शिकायत की। राजद ने आरोप लगाया कि भाजपा के पोलिंग एजेंट ने मोतिहारी के बूथ नंबर 229 और 230 पर उम्मीदवारों की तस्वीरें और चुनाव चिन्ह दिखाकर पर्ची बांटी जा रही है। इस घटना की जानकारी मिलते ही निर्वाचन अधिकारी ने कार्रवाई की है।
भाजपा पोलिंग एजेंट बांट रहे उम्मीदवार और चुनाव चिन्ह की पर्ची
राजद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “मोतिहारी विधानसभा के बूथ नंबर 229, 230 में बूथ के अंदर जानबूझकर मतदाताओं को दिखा दिखाकर फोटो और चुनाव चिन्ह वाली पर्ची भाजपा पोलिंग एजेंट द्वारा बांटा जा रहा है! मोतिहारी के सभी बूथों से ऐसी ही शिकायत प्राप्त हो रही हैं।” पार्टी ने बिहार निर्वाचन आयोग को टैग भी किया।
चुनाव आयोग ने लिया मामले का संज्ञान
इस पर चुनाव आयोग ने कहा कि “मामले का संज्ञान लिया गया है, प्राथमिकी दर्ज की गई है और दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। “बिहार चुनाव के दूसरे चरण के बीच, राजद अपने ‘एक्स’ हैंडल पर कई तरह की शिकायतों को पोस्ट कर रहा है। इससे पहले राजद ने लिखा, “सत्ता नहीं चाहिए! तेजस्वी यादव को बिहार को सबसे आगे बढ़ाने का मौका चाहिए! युवाओं को नौकरी और रोजगार देने का अवसर चाहिए! आज पहले मतदान, फिर जलपान! नकारा सरकार हटाने का आज पूरा करें अनुष्ठान!”






















