बिहार की राजनीति में हलचल है, प्रदेश में 243 विधानसभा सीटों पर इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। अनुमान है कि चुनाव आयोग सितंबर के अंत या अक्टूबर की शुरुआत में Bihar Assembly Elections 2025 का पूरा शेड्यूल जारी कर सकता है। वर्तमान बिहार विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर 2025 को खत्म हो रहा है। ऐसे में राज्य में इससे पहले चुनाव ही कराए जाने हैं। फिलहाल यहां NDA और इंडिया गठबंधन की सीट बंटवारे को लेकर अंतिम दौर की बैठकें चल रही हैं।
मुख्यमंत्री से मिले बिना दिल्ली लौटे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा
जानकारी के अनुसार एनडीए में भाजपा के अलावा जनता दल (यूनाइटेड), लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) और अन्य कुछ दल शामिल हैं। जबकि इंडिया गठबंधन में राष्ट्रीय जनता दल (RJD), कांग्रेस और वामपंथी दल एक साथ हैं। सूत्रों की मानें तो अगले कुछ हफ्तों में प्रत्याशियों के ऐलान किया जाना शुरू हो जाएगा। आगामी विधानसभा चुनाव में क्या नीतीश कुमार की साख बचेगी या तेजस्वी यादव का युवा जज्बा जीतेगा? ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा। लेकिन एक बात तो तय है कि विधानसभा चुनाव के नतीजे 2029 के लोकसभा चुनावों और देश की राजनीतिक को भी प्रभावित करेंगे। वहीं, वोटर अभी से आंखें बिछाए बैठे ये जानने के लिए बैठे हैं कि बिहार का भविष्य किसके हाथ होगा?
इंडिया गठबंधन भी प्रदेश में पूरी तरह सक्रिय है। हाल ही में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने अपने-अपने वोट बैंक को लुभाने के लिए यात्राएं निकाली हैं। विपक्षी खेमा इस चुनाव में जहां आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को आगे रखकर चुपके से चुनाव में आगे बढ़ रहा है। हालांकि इंडिया गठबंधन में भी अभी उम्मीदवारों के नामों पर आलाकमान की अंतिम मुहर नहीं लगी है।






















