JDU के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधान परिषद सदस्य रणविजय सिंह ने आज (14 अक्टूबर 2025) अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास (1 अणे मार्ग, पटना) पहुंचकर टिकट वितरण पर कड़ा विरोध दर्ज कराया। यह घटना JDU में NDA सीट शेयरिंग (JDU को 101 सीटें) के बाद उभरते असंतोष की ताजा कड़ी है, जहां कई पुराने नेता टिकट कटने या पक्षपातपूर्ण चयन से नाराज हैं। रणविजय सिंह का फोकस खासतौर पर बरहरा विधानसभा क्षेत्र (भोजपुर जिला) पर है, जो NDA के बंटवारे में JDU के खाते में आई है।
बिहार चुनाव 2025: अनंत सिंह ने मोकामा विधानसभा से JDU टिकट पर नामांकन दाखिल किया
उन्होंने सुरक्षा कर्मियों से मुलाकात की मांग की, लेकिन जब CM से तत्काल बात नहीं हो सकी, तो वे बाहर ही धरने पर बैठ गए। धरना स्थल को पुलिस ने घेर लिया है, और स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। समर्थकों ने नारे लगाए, “टिकट पर न्याय दो, नीतीश जी सुनो!
बाहर मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, “बरहरा विधानसभा से ऐसे व्यक्ति को टिकट दिया जा रहा है जो कभी जनता के बीच गया ही नहीं। वह तो दिल्ली-मुंबई घूमने वाला है, जनता की तकलीफें क्या जानता है? हम आज CM से गुहार लगाने आए हैं कि पार्टी में क्या हो रहा है? पुराने कार्यकर्ताओं को क्यों ठुकराया जा रहा? अगर न्याय नहीं मिला, तो हम चुप नहीं बैठेंगे।” रणविजय सिंह ने खुद बरहरा से टिकट की दावेदारी की थी, लेकिन पार्टी ने किसी “बाहरी” उम्मीदवार को प्राथमिकता दी, जिससे वे आहत हैं।






















