बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की रणभेरी बजते ही महागठबंधन ने अपनी एकजुटता का ऐलान कर दिया है। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कल यानी 24 अक्टूबर से चुनाव प्रचार की शुरुआत हो जाएगी। इस प्रचार अभियान में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ-साथ समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी शामिल होंगे। तेजस्वी ने कहा, “बिहार की जनता इस सरकार से मुक्ति चाहती है। ऐसी सरकार चाहिए जो पलायन रोके, स्वास्थ्य व्यवस्था सुधारे, रोजगार और नौकरियां दे।”
NDA के पास न चेहरा, न विजन.. तेजस्वी को सीएम फेस घोषित करने के बाद बोले कांग्रेस नेता
महागठबंधन की इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का चेहरा (सीएम फेस) घोषित किया गया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने कहा, “स्वाभाविक रूप से तेजस्वी का नाम ही तय था। राहुल गांधी और बाकी नेताओं के मन में पहले से ही यही था।” हालांकि, प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी या कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अनुपस्थिति पर बीजेपी ने तंज कसा है। बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पुनिया ने इसे “सम्मान चोरी” बताते हुए कहा कि आरजेडी ने कांग्रेस को दबाकर तेजस्वी को आगे किया है।
तेजस्वी ने कहा, “नीतीश-मोदी सरकार ने बिहार को लूटा है। हम नौजवानों को 10 लाख नौकरियां देंगे।” यह घोषणा वोटर अधिकार यात्रा (जिसमें अगस्त-सितंबर में तीनों नेता शामिल थे) के बाद आया है, जहां एसआईआर (विशेष गहन पुनरीक्षण) के खिलाफ जन जागरण किया गया था।






















