बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Chunav 2025) के पहले चरण की वोटिंग के बाद अब ईवीएम की सुरक्षा पर सियासत गरम हो गई है। समस्तीपुर और नालंदा जैसे जिलों से ईवीएम स्ट्रॉंग रूम की निगरानी व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। शनिवार को समस्तीपुर के स्ट्रॉंग रूम में करीब आधे घंटे तक सीसीटीवी कैमरा बंद रहने की खबर ने चुनावी माहौल को और अधिक गरमा दिया। इसी बीच, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा से भी कैमरा बंद होने और संदिग्ध गतिविधियों की खबर सामने आई।
राजद ने इन घटनाओं को चुनावी प्रक्रिया की पारदर्शिता पर हमला बताते हुए चुनाव आयोग से तत्काल सख्त कार्रवाई की मांग की है। पार्टी के प्रवक्ता प्रो. मनोज झा ने आयोग को भेजे पत्र में लिखा है कि कई स्थानों पर संदिग्ध आवाजाही हो रही है और बिजली आपूर्ति भी अनियमित है। उन्होंने कहा कि 24 घंटे सीसीटीवी निगरानी और स्ट्रॉंग रूम के बाहर केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती आवश्यक है, ताकि लोकतंत्र की पवित्रता बनी रहे।
मनोज झा ने अपने बयान में यह भी जोड़ा कि हर बार कैमरा बंद होने के पहले क्षेत्र में संदिग्ध गाड़ियों की आवाजाही शुरू हो जाती है, जो ईवीएम की सुरक्षा को लेकर गंभीर आशंकाएं पैदा करती है। राजद ने आरोप लगाया कि जब भी तकनीकी कारणों का बहाना बनाया जाता है, तभी “फर्जी गतिविधियां” बढ़ जाती हैं। उन्होंने चुनाव आयोग को चेतावनी दी कि उसकी विश्वसनीयता दांव पर है और जनता यह सब देख रही है।
बीजेपी नेताओं के संपर्क में आते ही बढ़ गई तेज प्रताप की सुरक्षा.. मिली Y-Plus सेक्युरिटी
वहीं समस्तीपुर के मोहिउद्दीन नगर विधानसभा क्षेत्र में कुछ संदिग्ध लोगों के स्ट्रॉंग रूम में घुसने की खबर ने तनाव और बढ़ा दिया है। स्थानीय राजद कार्यकर्ताओं ने सवाल उठाया कि जब स्ट्रॉंग रूम सील है तो ये लोग कौन थे और अंदर क्या कर रहे थे? इस पूरे घटनाक्रम पर चुनाव आयोग ने अभी तक कोई स्पष्ट बयान नहीं दिया है, जिससे विपक्षी आरोप और तेज हो रहे हैं।
इसी बीच सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र से एक और चौंकाने वाली खबर आई, जहां KSR कॉलेज के पास बड़ी संख्या में VVPAT पर्चियां सड़क पर बिखरी हुई मिलीं। यह वही पर्चियां होती हैं जो वोटर द्वारा मतदान के बाद मशीन से निकलती हैं और ईवीएम की पारदर्शिता सुनिश्चित करती हैं। विपक्ष ने सवाल उठाया है कि ये पर्चियां वहां कैसे पहुंचीं, और क्या यह किसी संगठित “वोट चोरी” की साजिश का हिस्सा है।
राजद का कहना है कि “बिहार की धरती लोकतंत्र की जननी है” और इस धरती पर अगर वोट की पवित्रता पर हमला होगा, तो जनता चुप नहीं बैठेगी। पार्टी ने चुनाव आयोग से मांग की है कि हर जिले में 24 घंटे पावर बैकअप, सीसीटीवी फीड का लाइव मॉनिटरिंग और स्ट्रॉंग रूम की बाहरी निगरानी सुनिश्चित की जाए।





















