Bihar Flood: बिहार के भोजपुर जिले में गंगा नदी के तेज कटाव ने तबाही मचा दी है, जहां जिले के शाहपुर प्रखंड के जवईनिया गांव में अब तक दर्जनों घर गंगा में समा चुके हैं। खतरे के निशान से ऊपर बह रही गंगा ने लोगों की रातों की नींद उड़ा दी है। इसी बीच गुरुवार को भोजपुर में कटाव का दौरा करने पहुंचे सांसद पप्पू यादव बाल-बाल बचे।

पप्पू यादव शाहपुर प्रखंड के जवईनिया गांव में कटाव देखने पहुंचे थे। इसी दौरान एक मकान उनके सामने गंगा में समाने लगा। वो खड़े होकर उसे देखने लगे। तभी वो जिस जगह खड़े थे वहां की मिट्टी भी गंगा में समाने लगी। वहीं पप्पू यादव की सुरक्षा में तैनात जवान और ग्रामीणों की तत्परता ने उनकी जान बचा ली। घटना के बाद पप्पू यादव ने राज्य सरकार और प्रशासन पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए।
Bihar Politics: तेजस्वी यादव चुनाव लड़ने से भाग रहे, हार का डर सता रहा है.. सम्राट चौधरी का पलटवार
उन्होंने कहा कि यह प्राकृतिक आपदा नहीं, बल्कि सरकार की असंवेदनशीलता और प्रशासनिक लापरवाही का नतीजा है। इस दौरान पप्पू यादव ने मौके पर ही कई विस्थापित परिवारों को आर्थिक मदद दी और उनके समर्थकों ने राहत सामग्री का वितरण भी किया। लेकिन गांव में हालात अब भी बेहद गंभीर हैं।

गांव के लोगों का गुस्सा अब प्रशासन पर फूट पड़ा है। ग्रामीण राहत और पुनर्वास की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक सरकारी सहायता के नाम पर केवल खामोशी देखने को मिल रही है। अब ऐसे में सवाल उठता है कि सरकार कब जागेगी और कितने घरों के गंगा में समा जाने के बाद उन्हें मदद मिलेगी?