Bihar IAS Transfer: नए साल की शुरुआत के साथ ही बिहार की प्रशासनिक मशीनरी में बड़ा फेरबदल देखने को मिला है। राज्य सरकार ने एक साथ 22 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है
इस तबादले की सबसे ज्यादा चर्चा 2020 बैच के आईएएस टॉपर शुभम कुमार को लेकर हो रही है। कटिहार जिले के रहने वाले शुभम कुमार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह क्षेत्र नालंदा का उप विकास आयुक्त बनाया गया है। तीसरे प्रयास में यूपीएससी में टॉप करने वाले शुभम को नालंदा जैसे राजनीतिक और प्रशासनिक रूप से अहम जिले की जिम्मेदारी देकर सरकार ने युवा अफसरों पर भरोसा जताया है। माना जा रहा है कि शिक्षा, पर्यटन और प्रशासनिक सुधार के लिहाज से नालंदा में अब नई ऊर्जा देखने को मिल सकती है।
वहीं 2022 बैच के आईएएस अधिकारी ऋतुराज प्रताप सिंह को राज्य के प्रमुख नगर निगमों में शामिल मुजफ्फरपुर का नगर आयुक्त बनाया गया है। मुजफ्फरपुर जैसे बड़े शहर में नगर प्रशासन की कमान युवा अधिकारी को सौंपना शहरी विकास पर सरकार के फोकस को दर्शाता है। इसी तरह सात नगर निगमों में नए आयुक्तों की तैनाती की गई है, जिससे शहरी सुविधाओं, सफाई व्यवस्था और आधारभूत ढांचे को लेकर सख्ती बढ़ने की उम्मीद है।
इस व्यापक तबादले में नौ जिलों को नए डीडीसी मिले हैं और पांच आईएएस अधिकारियों को अनुमंडल स्तर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सरकार का प्रयास साफ दिखता है कि जिला और अनुमंडल स्तर पर प्रशासनिक ढांचे को मजबूत किया जाए, ताकि योजनाओं का क्रियान्वयन तेजी से हो और जमीनी स्तर पर असर दिखे।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की टीम भी इस फेरबदल से और मजबूत हुई है। 2019 बैच के आईएएस अधिकारी और नालंदा के नगर आयुक्त रहे दीपक कुमार मिश्रा को मुख्यमंत्री सचिवालय में संयुक्त सचिव बनाया गया है। इससे पहले मुख्यमंत्री के साथ पांच आईएएस अधिकारी कार्यरत थे, अब दीपक मिश्रा के आने से यह संख्या छह हो गई है। इसे मुख्यमंत्री कार्यालय की रणनीतिक मजबूती के रूप में देखा जा रहा है, खासकर ऐसे समय में जब विकास योजनाओं और प्रशासनिक सुधारों पर सरकार का जोर है।


























