[Team Insider]: बिहार इंटर की परीक्षा आज से शुरू हो गई। सुबह 9:30 बजे से पहली पाली हुई। केंद्र में परीक्षार्थियों को सुबह 9:20 बजे प्रवेश दिया गया।
पटना में 84 केंद्र बनाए गए
सूबे में परीक्षा 1471 केंद्रों पर आयोजित हुई है। राजधानी पटना में 84 केंद्र बनाए गए हैं। इस बार परीक्षा में 13 लाख 45 हजार 939 विद्यार्थी शामिल होंगे। दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 1:45 बजे से शुरू होगी।
केंद्रों की होगी वीडियोग्राफी
बिहार इंटरमीडिएट काउंसिल के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों की अंदर और बाहर वीडियोग्राफी कराई जाएगी। केंद्रों पर सुरक्षा के मद्देनजर जिला पदाधिकारी, एसपी और डीईओ निगरानी का निर्देश दिया गया है। परीक्षा केंद्र के 200 मीटर के क्षेत्र में धारा 144 लागू रहेगी।