बोचहां विधानसभा (Bochan assembly) की सीट पर मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है। सारी पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवार के नामों की घोषणा के साथ चुनावी मैदान में कूद पड़ी हैं। इस सीट को लेकर शुरू से ही सियासत गर्म है। आरजेडी के नेता रमई राम ने पार्टी छोड़ कर वीआईपी का दामन थाम लिया है। वहीं बोचहां सीट से रमई राम की बेटी को मुकेश सहनी की पार्टी का उम्मीदवार बनाया है। वहीं हम पार्टी के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि रमई राम के मामले के बाद यह स्पष्ट हो चुका है कि आरजेडी में लालू यादव का कार्यकाल बिल्कुल समाप्त हो गया है।
तेजस्वी ने रमई राम से मिलने मना किया
मुकेश सहनी की VIP पार्टी को छोड़ कर अमर पासवान ने राजद का दामन थाम लिया और राजद ने इस सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं आरजेडी से VIP में आए पूर्व मंत्री रमई राम की बेटी गीता कुमारी को मुकेश सहनी ने बोचहां विधानसभा सीट का उम्मीदवार घोषित किया है। पूर्व मंत्री रमई राम ने तेजस्वी यादव पर धोखा देने का आरोप लगा रहे हैं। रमई राम ने कहा कि तेजस्वी यादव ने मुझसे मिलने से भी मना कर दिया।
त्रिकोणीय लड़ाई नहीं
वहीं अमर पासवान ने कहा कि यहां किसी प्रकार की कोई त्रिकोणीय लड़ाई नहीं है। इस सीट पर राजद का झंडा लहराएगा। वह आपको 16 तारीख को पता चल जाएगा। उन्होंने कहा कि कद्दावर नेता रमई राम खुद तो चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। कहीं ना कहीं उनको वह मिल ही चुका है जो उनको चाहिए था। अमर पासवान ने कहा कि उम्र के इस पड़ाव पर रमई राम को अभिभावक के तौर पर हमारे और राजद के साथ रहना चाहिए।
दलित परिवारों को आगे बढ़ाने का काम
पूर्व मंत्री रमई राम द्वारा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर धोखा देने के आरोप पर अमर पासवान ने कहा कि तेजस्वी पर कैसे धोखा देने का आरोप लगा सकते हैं कहीं न कहीं उन्होंने हम जैसे दलित परिवारों को आगे बढ़ाने का काम किया है। साथ ही उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी की तरफ से हम दलित परिवारों का व्यक्तित्व मिटाने की कोशिश की जा रही है। अमर पासवान ने कहा कि आपने पहले मुसाफिर पासवान को टिकट दिया आज हमारे बापू नहीं रहे तो आप कहते हैं कि उनके लड़के को टिकट नहीं मिलना चाहिए। बता दें कि चुनाव आयोग के मुताबिक बोचहां उपचुनाव 12 अप्रैल को होना है जबकि 16 अप्रैल को मतगणना किया जाएगा।