Bihar News बिहार के छपरा जिले में गुरुवार की सुबह एक दर्दनाक खबर सामने आई है. जहां अमनौर थाना क्षेत्र के खोरी पाकर के पास सड़क पर एक भयानक हादसा हो गया. यहां हिमालय इंटरनेशनल स्कूल की बस, जिसमें स्कूली बच्चे सवार थे. यह बस एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गई. इस टक्कर में 10 मासूम स्कूली बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा इतना खतरनाक था कि आसपास के लोग दहशत आ गए. स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत को गंभीर बताया है.
बिहार दौरे पर आये अमित शाह, शाहाबाद जीतना एनडीए के लिए चुनौती
घटना बुधवार सुबह करीब 8 बजे की है. पुलिस के अनुसार, बस स्कूल के बच्चों को लेकर रूट पर थी. अमनौर थाना के खोरी पाकर इलाके में एक संकरे मोड़ पर ट्रक अनियंत्रित हो गया और सीधे बस से जा टकराया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. चश्मदीदों ने बताया कि ट्रक ड्राइवर की लापरवाही से यह हादसा हुआ. बस में सवार बच्चे 8 से 12 साल के बीच के थे, जो स्कूल जा रहे थे. हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग पहुंचे और घायलों को बचाने की कोशिश की. कुछ बच्चों के सिर और पैरों पर गहरी चोटें आई हैं, जबकि दो की हालत नाजुक बनी हुई है.
हादसे के बाद दोनों वाहन चालकों ने मौके से फरार हो गए । वहीं, आसपास के ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला और घायलों को अमनौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। सूचना मिलते ही अमनौर थाना की 112 पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दुर्घटना के बाद लगे जाम को हटवाकर सड़क पर यातायात बहाल कराया। ग्रामीणों का कहना है कि यदि बस चालक धीमी गति से वाहन चला रहा होता तो बड़ा हादसा टल सकता था।






















