Bihar News पूर्व मध्य रेल के पटना-मोकामा रेलखंड पर शुक्रवार दोपहर एक बड़ी आपराधिक घटना सामने आई जब ट्रेन संख्या 18622 पाटलिपुत्र एक्सप्रेस (हटिया से पटना आ रही ट्रेन) में सवार बी – 2 के एक कोच अटेंडेंट को ट्रेन की चेन पुलिंग कर जबरन उतार लिया गया। घटना बाढ़ रेलवे स्टेशन के पास शहरी हाल्ट के आसपास की बताई जा रही है।
अमिताभ बच्चन ने लालबागचा राजा को डोनेट किए 11 लाख रुपये
रेलवे पुलिस के अनुसार, यह हमला सुनियोजित था और इसके पीछे शराब तस्करों का हाथ संभव है। जानकारी के मुताबिक, कुछ दिनों पहले इसी कोच अटेंडेट ने शराब तस्करी से जुड़ी एक महत्वपूर्ण सूचना रेल पुलिस को दी थी, जिससे तस्करों का एक बड़ा नेटवर्क का भांडाफोड़ हुआ था। इसी का बदला लेने के लिए संभवत: तस्करों ने ट्रेन लाल कर अवैध रूप से रुकवाकर उसे उतार लिया। घटनास्थल के पास शहरी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को सिगनल लाल कर उसे रोका गया और अटेंडेट को जबरन नीचे उतार लिया गया।
रेल पुलिस के अनुसार, पूर्वी क्षेत्र के डीएसपी व रेलवे सुरक्षा बल संयुक्त नेतृत्व में छापेमारी अभियान शुरू कर दिया गया है। आसपास के इलाकों में तलाशी ली जा रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए रेलवे और जिला पुलिस संयुक्त रूप से जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक एक दर्जन से अधिक गाड़ीयों के साथ रेल पुलिस,रेलवे सुरक्षा बल,व रिजर्व स्थानीय पुलिस कोंच अटेंडेट की तलाश में लागातार छापेमारी कर खाक छान रही है।बाढ़ का यह शहरी हाल्ट शुरू से ही शराब माफियाओं की दहशत के लिए बदनाम रहा है। रेल पुलिस कोच अटेंडेंट की तलाश के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी।






















