Bihar News: भ्रष्टाचार के खिलाफ निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने एक नई पहल की है. इसके तहत निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने जिलों और ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रष्टाचार से पीड़ित लोगों के दरवाजे तक जाने का फैसला लिया है. इस कड़ी में निगरानी के वरिष्ठ अधिकारी पीड़ितों से मिलेंगे और उनसे सीधे शिकायत प्राप्त करेंगे. इसके बाद आगे की कार्रवाई शुरू की जीएगी. यह अभियान लगभग सभी जिलों में बारी-बारी से चलेगा. इस नई पहल की शुरुआत भागलपुर, पूर्णिया और इसके आसपास के क्षेत्रों से की जा रही है.
निगरानी ब्यूरो हमेशा भ्रष्टाचार के खिलाफ ट्रैप केस के अलावा आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने वाले लोक सेवकों के खिलाफ कार्रवाई करता रहा है. निगरानी के महानिदेशक जितेंद्र सिंह गंगवार के अनुसार लोगों को कई बार अपनी शिकायत के लिए पटना तक आना होता है. इस कारण उन्हें काफी कठिनाई होती है. इस समस्या को देखते हुए ब्यूरो ने अपने अधिकारियों को भ्रष्टाचार से पीड़ित तक जाने की पहल की है.
इसकी शुरुआत भागलपुर और पूर्णिया से की जा रही है. इस कड़ी में अधिकारियों को चयनित जिलों के लिए रवाना कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार ये अधिकारी भागलपुर और पूर्णिया में 21 से 23 अगस्त तक उपलब्ध रहेंगे और लोगों से मिलकर उनकी शिकायतें सुनेंगे. इसके अलावा अधिकारी भागलपुर निगरानी ब्यूरो, डीएम कार्यालय और भागलपुर के बगल में संयुक्त भवन में भी उपलब्ध रहेंगे. साथ ही इन लोगों का क्षेत्र भ्रमण का भी कार्यक्रम है. भ्रष्टाचार के पीड़ित लोग इन अधिकारियों से मिलकर उनके समक्ष अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. इसके लिए एक संपर्क नंबर (9939044222/6207099360) भी जारी किया गया है.





















