Bihar News: जमुई जिले के बरहट थाना क्षेत्र के कद्दुआ तरी गांव में शुक्रवार को शराब की जांच करने पहुंची पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने धावा बोल दिया. लाठी-डंडों से लैस भीड़ ने पुलिसकर्मियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा और उनके हथियार तक छीनने की कोशिश की.
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिसकर्मी जान बचाकर भागते दिखाई दे रहे हैं. इस हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हुए. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 13 लोगों को गिरफ्तार किया है, लेकिन यह घटना शराबबंदी की जमीनी हकीकत को उजागर कर रही है. पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव में बड़े पैमाने पर शराब बनाई और बेची जा रही है. इसी आधार पर थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम गांव पहुंची. जैसे ही पुलिस ने जांच शुरू की, ग्रामीणों ने अचानक हमला बोल दिया. देखते ही देखते लाठी-डंडों से लैस भीड़ ने पुलिस को चारों ओर से घेर लिया. हालात ऐसे बने कि पुलिसकर्मी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे.गांववालों ने न केवल मारपीट की बल्कि पुलिसकर्मियों के हथियार छीनने का भी प्रयास किया. हालांकि वे इसमें सफल नहीं हो सके, लेकिन इस हिंसा ने पुलिस की तैयारी और शराबबंदी कानून की जमीनी कमजोरी को उजागर कर दिया.
हमले के बाद पुलिस ने देर रात तक अभियान चलाकर 13 लोगों को गिरफ्तार किया. लेकिन मामला यहीं खत्म नहीं हुआ. अगले ही दिन यानी शनिवार को ग्रामीण डुगडुगी बजाते हुए बरहट थाने के बाहर जमा हो गए और पुलिस कार्रवाई के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे. थाने का घेराव कर ग्रामीणों ने पुलिस पर पक्षपात का आरोप लगाया और गिरफ्तारी का विरोध किया.यह घटना झाझा थाना क्षेत्र में हाल ही में पुलिस पर हुए हमले के बाद सामने आई है. लगातार हो रही ऐसी घटनाएं पुलिस-प्रशासन के लिए चिंता का विषय बन गई हैं.






















