राजधानी पटना में राम नवमी को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। प्रशासन ने विभिन्न पूजा समितियों को जुलूस और सुरक्षा संबंधित दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। इस बार राम नवमी की तैयारियों का कार्य अंतिम चरण में है, और प्रशासन ने हर पहलू पर निगरानी रखने का दावा किया है।
पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि इस बार राम नवमी के मौके पर पटना शहर के अलावा जिले के कुल 131 स्थानों पर जुलूस निकाले जाएंगे। इनमें से केवल पटना शहर में 50 जुलूस होंगे। प्रमुख कार्यक्रम डाकबंगला चौराहे पर आयोजित होता है, जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। इसके अतिरिक्त महावीर मंदिर के पास भी एक अहम आयोजन होता है, जहां दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रहती हैं।
मणिपुर में राष्ट्रपति शासन, देर रात गृह मंत्री अमित शाह ने पेश किया सांविधिक संकल्प
डीएम चंद्रशेखर सिंह ने जानकारी दी कि राम नवमी की तैयारियों को लेकर प्रशासन ने एक और बैठक की, जिसमें पूजा समिति के लोगों से भी संवाद किया गया। प्रशासन यह सुनिश्चित करना चाहता है कि किसी भी प्रकार की कोई त्रुटि न हो, और जुलूस के दौरान कोई भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न न हो।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उन्होंने बताया कि पुलिस बल और दंडाधिकारियों की पर्याप्त तैनाती की जाएगी, साथ ही सीसीटीवी कैमरे के जरिए भी हर गतिविधि पर निगरानी रखी जाएगी। इसके अलावा, मेडिकल टीम और पेयजल की व्यवस्था भी की जाएगी, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। नगर निगम को खराब स्ट्रीट लाइटों को बदलने का आदेश भी दिया गया है।
अफसरों पर नकेल कसेंगे नीतीश कुमार के विधायक गोपाल मंडल.. बोले- अफसर तानाशाह हो गए हैं
डीएम ने यह भी कहा कि जिला प्रशासन का मुख्य उद्देश्य यह है कि बड़ी संख्या में आने वाले भक्तों को कोई भी असुविधा न हो और राम नवमी का पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो। इस सिलसिले में महावीर मंदिर न्यास समिति के साथ भी बैठक की गई, जिसमें सभी सुरक्षा और व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई।
डीजीपी विनय कुमार ने भी रामनवमी को लेकर सभी बड़े अधिकारी और पुलिसकर्मी को सख्त निर्देश दिया है। इस बीच पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक (SSP) अवकाश कुमार ने कल यानी बुधवार की रात कदमकुंआ, बुद्धा कालोनी, शास्त्री नगर और कंकड़बाग थानों का औचक निरीक्षण किया। साथ ही एसएसपी ने रामनवमी को देखते हुए लॉ एंड आर्डर को लेकर सख्त दिशा निर्देश भी दिया है।