दरभंगा में INDIA गठबंधन के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी माता के खिलाफ अभद्र भाषा के इस्तेमाल को लेकर बिहार की राजनीति गरमा गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया के जरिए INDIA गठबंधन पर सीधा हमला बोला और ऐसी भाषा को लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ बताया। उन्होंने कहा कि विरोध अपनी जगह है, लेकिन व्यक्तिगत और पारिवारिक स्तर पर गिरकर राजनीति करना अशोभनीय है।
Voter Adhikar Yatra: मोतिहारी में गरजे राहुल गाँधी.. कहा- भाजपा की वोट चोरी पकड़ी गयी है
इसी मुद्दे पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कांग्रेस और राजद की मानसिकता पर सवाल उठाते हुए कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में चल रहा यह गठबंधन सकारात्मक राजनीति करने में असफल है। राय ने जोड़ा कि यह बिहार की धरती सीता माता की पावन भूमि है और यहां से मां का अपमान होना शर्मनाक है। इस विवाद ने स्पष्ट कर दिया है कि INDIA गठबंधन जनता के मुद्दों से भटककर केवल नकारात्मक राजनीति कर रहा है।






















