प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के वैसे तो लाखो करोड़ों समर्थक हैं। पार्टी के अंदर भी मोदी के करिश्माई व्यक्तित्व के कई मुरीद हैं। NDA में शामिल रामविलास पासवान की पार्टी से अलग होकर बनी पारस गुट वाली रालोसपा नेता पशुपति पारस (Pashupati Paras) तो मोदी के जबरा फैन निकालें। हाजीपुर में मंत्री पशुपति पारस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ़ के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिया।
साक्षात भगवान हैं नरेंद्र मोदी
पशुपति पारस ने नरेंद्र मोदी को साक्षात भगवान् बता दिया। मोदी को भगवान बताने पर पूजा का सवाल हुआ तो मंत्री जी ने बिना झिझक कहा की पूजा भी मोदी की हीं करता हूं। NDA की एक बैठक में शामिल होने पहुंचे लोजपा के पारस गुट के नेता और केंद्रीय मंत्री मोदी भक्ति में इस कदर लीन दिखें की भरी सभा में कसम खा ली की जब तक ज़िंदा रहूंगा NDA में रहूंगा। विधान पार्षद प्रत्यासी के समर्थन में NDA नेताओ और कार्यकर्ताओ के साथ बैठक करने पहुंचे पशुपति पारस ने यहां तक कह दिया की इंदिरा गांधी और VP सिंह से बढ़िया PM हैं नरेंद्र मोदी।
विश्व स्तर के नेता
पशुपति पारस ने कहा कि इंदिरा गांधी, वीपी सिंह को लोग कहते थें कि इनसे अच्छा प्रधानमंत्री नहीं होगा लेकिन आज के परिस्थिति में इतने वर्षों बाद नरेंद्र मोदी किसी भगवान से कम नहीं हैं। हमारी राय है की साक्षात भगवान हैं नरेंद्र मोदी। हिंदुस्तान क्या विश्व स्तर के नेता हैं। इनका मुकाबला कोई नहीं कर सकता है. 2024 और 2029 तक देश में प्रधानमंत्री पद का कोई वैकेंसी नहीं है। केन्द्रीय मंत्री ने आगे कहा कि हम NDA के पार्ट हैं और रामविलास पासवान के छोटे भाई हैं। मैं जब तक जिंदा रहूंगा तब तक मैं NDA गठबंधन में रहूंगा।
चिराग पासवान को विकास नहीं दिख रहा
पशुपति पारस से जब बिहार के विकास के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में भी बिहार का विकास हुआ इसलिए मैं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई देता हूं कि उनके द्वारा जो 16 वर्षों में विकास हुआ यह आजादी के बाद से कहीं नहीं हुआ। भतीजे चिराग पासवान को विकास नहीं दिख रहा है बिहार में और आपको विकास दिख रहा है। इस सवाल पर उन्होंने कहा कि अरे भाई भतीजा कहने की बात अलग है। वह अपना काम कर रहे हैं। मैं अपना काम कर रहा हूं। अब उनको बिहार का विकास नहीं दिखाई दे रहा है तो यह बात आप उनसे जाकर पूछिए उनको बिहार का विकास क्यों नहीं दिखाई देता। इसी बात को लेकर ही उनसे मतभेद भी हुआ।
चिराग ने चाचा पारस की नाक में दम कर रखा है
मंत्री पशुपति पारस NDA और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में अपनी भक्ति और आस्था दिखाने वाला दावा करते दिख रहे थें। एक हकीकत ये भी है की पार्टी और राजनीती की विरासत में भतीजे चिराग ने चाचा पारस की नाक में दम कर रखा है। यही वजह है की सवाल जब भतीजे को लेकर हुआ तो मंत्री जी उखड़ गए। दरअसल राम विलास पासवान की परम्परागत सीट हाजीपुर से पशुपति पारस सांसद है और मंत्री हैं। विरासत की लड़ाई में भतीजा चिराग हाजीपुर के इस राजनितिक जमीन पर अपनी दावेदारी के लिए जमुई छोड़ लगातार हाजीपुर का दौरा कर रहे हैं. हाजीपुर से राम विलास पासवान के राजनितिक रिश्ते की दुहाई देकर हाजीपुर पर चाचा की बजाये खुद की दावेदारी जाता रहे हैं. ऐसे में जब सवाल हुआ तो मंत्री पशुपति पारस अपने संसदीय क्षेत्र में भतीजे चिराग की घुसपैठ से नाराज दिखे।