Bihar Weather बिहार में मौसम का मिलाजुला असर देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग ने राज्य के 11 जिलों में 6 सितंबर, 2025 दिन शनिवार यानी आज हल्की से मध्यम बारिश के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है. हालांकि, राजधानी पटना और आसपास के इलाकों में लोगों को उमस भरी गर्मी से फिलहाल कोई राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. इससे पहले 5 सितंबर को भी मौसम विभाग ने बारिश होने संभावना जताई थी, लेकिन बारिश नहीं हुई, लोग उमस से परेशान नजर आए.
Bihar News मोकामा रेलखंड पर बड़ी वारदात, ट्रेन रोककर अटेंडेंट का अपहरण
पटना मौसम विभाग के अनुसार, 6 सितंबर दिन को भोजपुर, अरवल, औरंगाबाद, रोहतास, बक्सर, कैमूर, खगड़िया, भागलपुर, मुंगेर, बांका और जमुई में बारिश की संभावना है. इन जिलों में कहीं-कहीं गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.मौसम विभाग के अनुसार, पटना में शनिवार को भी तेज धूप निकलने की वजह से तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है. उमस के कारण लोग परेशान रहेंगे.
मौसम विभाग ने बताया कि 10 सितंबर, 2025 के बाद राज्य में मौसम का रुख बदल जाएगा. वहीं, 18 सितंबर तक बिहार के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है.






















