बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर वीआईपी चीफ मुकेश सहनी एक बार फिर चर्चा में है। दरअसल, कल देर रात बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और मुकेश सहनी की हुई मुलाकात के बाद सियासत गर्म है। इस बीच भाजपा की ओर से प्रयास किया जा रहा है कि मुकेश सहनी को चुनाव से पहले तेजस्वी यादव का साथ छोड़कर एनडीए का दामन थाम लें।
इसको लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बार बयान दे रहे हैं। दिलीप जायसवाल ने एक बार फिर पुष्टि की है कि मुकेश सहनी से उनकी कल बात हुई है। उन्हें महागठबंधन में सम्मान नहीं मिल रहा है यदि वह एनडीए में आते हैं तो हम उनका स्वागत करते हैं। क्योंकि भाजपा हमेशा मुकेश सहनी का सम्मान करती है। हालांकि मुकेश सहनी ने बीजेपी के ऑफर को अभी ठुकरा दिया है।
नेशनल हेराल्ड मामले पर क्या बोले चिराग पासवान?.. NDA में सीएम फेस पर कही ये बात
वहीं पश्चिम बंगाल हिंसा के मामले में दिलीप जायसवाल ने कहा कि बंगाल में माहौल खराब करने का काम वहां की सरकार कर रही है। वोट बैंक की राजनीति ममता बनर्जी कर रही हैं। भगवान उन्हें माफ नहीं करेगा। पश्चिम बंगाल में बीते दिनों जो घटना हो रही है उस पर केंद्र सरकार से हम मांग करते हैं कि वह एक्शन ले।