कोलकाता: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सांसद समिक भट्टाचार्य ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर राज्य में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा को बढ़ावा देने का गंभीर आरोप लगाया है। कोलकाता में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भट्टाचार्य ने कहा कि राज्य में हिंदुओं के घर जलाए जा रहे हैं, उनकी मां-बहनों पर अत्याचार हो रहे हैं, और पुलिस की गाड़ियों को आग के हवाले किया जा रहा है।
भट्टाचार्य ने ममता बनर्जी की हालिया टिप्पणी का हवाला देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने ईद-उल-फितर के मंच से वक्फ (संशोधन) विधेयक को पश्चिम बंगाल में लागू न करने की बात कही थी, जिसे उन्होंने कथित तौर पर कट्टरपंथी तत्वों के लिए समर्थन के रूप में देखा। उन्होंने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस (TMC) के नेताओं ने वक्फ संपत्तियों को हड़प लिया है, जिसके चलते यह विवाद और गहरा गया है।
भाजपा सांसद ने सवाल उठाते हुए कहा, “क्या पश्चिम बंगाल में हिंदू होना गुनाह है?” उन्होंने ममता बनर्जी की नीतियों पर निशाना साधते हुए कहा कि पड़ोसी राज्य असम और देश के अन्य हिस्सों में शांति है, लेकिन पश्चिम बंगाल में हिंसा हो रही है क्योंकि ममता बनर्जी इसे समर्थन दे रही हैं। यह बयान ऐसे समय में आया है जब वक्फ (संशोधन) विधेयक को लेकर पश्चिम बंगाल में तनाव बढ़ रहा है। विधेयक के तहत वक्फ संपत्तियों की जांच के लिए जिला कलेक्टर को अधिकार दिए गए हैं, जिसका TMC ने विरोध किया है, इसे स्वायत्तता पर हमला करार दिया है। दूसरी ओर, ममता बनर्जी ने पहले भाजपा पर सांप्रदायिक तनाव भड़काने का आरोप लगाया था।
मार्च 2025 में ईद-उल-फितर के मौके पर उन्होंने भाजपा को ‘गंदा धर्म’ फैलाने वाला करार दिया था, जिसके जवाब में भाजपा ने उन्हें ‘हिंदू-विरोधी’ बताया था। पश्चिम बंगाल में सांप्रदायिक हिंसा का इतिहास भी इस विवाद को और जटिल बनाता है। पिछले कुछ वर्षों में रामनवमी जैसे त्योहारों के दौरान हिंदुओं पर हमलों की खबरें सामने आती रही हैं। इस घटनाक्रम पर राजनीतिक और सामाजिक हलकों में तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।