पटना में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि जनता की सभी ज़रूरतों को एनडीए सरकार ने पूरा किया है। उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि अब विपक्ष के पास विकास पर बात करने के लिए कुछ नहीं बचा है। वही इस बैठक को लेकर प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि पटना में चुनाव समिति की यह तीसरी बैठक थी.
पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव का बयान, सीमांचल में कांग्रेस को अधिक सीट मिले
इस बैठक में 2020 विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी जिन सीटों पर चुनाव नहीं जीत पाई है उन सीटों पर चर्चा की गई. भारतीय जनता पार्टी के पाले में जितनी भी सीटे आएंगे उन सभी सीटों पर प्रत्याशियों का नाम का चयन करना है हर सीट पर चार प्रत्याशियों का नाम चयनित किया जाएगा.
वहीं उन्होंने कहा कि एनडीए के जितने भी घटक दल हैं उन दलों के साथ हमारी केंद्रीय नेतृत्व वार्ता कर रही है, बहुत जल्द सीटों का बंटवारा की घोषणा कर दी जाएगी। केंद्रीय नेतृत्व को भेजा जाएगा केंद्रीय नेतृत्व प्रत्याशी के नाम पर अंतिम मोहर लगाएगी.






















