बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। जहां एक ओर एनडीए और महागठबंधन के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर मंथन जारी है, वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने सीटों की संख्या को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लगा दिया है।
RJD कन्हैया कुमार से बहुत डरती है.. प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव पर साधा निशाना
बीते कुछ दिनों से मीडिया और राजनीतिक गलियारों में चर्चा थी कि भाजपा बिहार में 109 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है। इस चर्चा पर प्रतिक्रिया देते हुए दिलीप जायसवाल ने स्पष्ट कहा, “यह पूरी तरह से अफवाह है। इस तरह की कोई चर्चा पार्टी के स्तर पर नहीं हुई है। मैं बतौर प्रदेश अध्यक्ष जिम्मेदारी से कहता हूं कि ऐसी कोई बात नहीं हुई है।”
महागठबंधन के बिहार बंद पर
महागठबंधन द्वारा हाल ही में बुलाए गए बिहार बंद को लेकर भी जायसवाल ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “मैं पहले भी कह चुका हूं कि अगर बंद के कारण मतदाताओं को किसी तरह की परेशानी होती है, तो हम चुनाव आयोग से शिकायत करेंगे। हालांकि अभी यह प्रारंभिक चरण है और 10 दिनों में स्थिति साफ हो जाएगी। अगर किसी प्रकार की समस्या सामने आती है, तो उस पर विचार किया जाएगा।”
पप्पू यादव और कन्हैया कुमार पर चुप्पी
वहीं, जब जायसवाल से यह सवाल पूछा गया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की गाड़ी पर पप्पू यादव और कन्हैया कुमार को न चढ़ने देने के मुद्दे पर उनकी क्या राय है, तो उन्होंने जवाब देने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, “इस मुद्दे पर मैं कोई टिप्पणी नहीं करूंगा।”