बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) से पहले सभी पार्टियां अपने अपने वोटरों को खुश करने में जुटी है। अभी रमज़ान का महीना चल रहा है तो जगह-जगह इफ्तार पार्टियां हो रही है। बीजेपी को मुसलमानों की दुश्मन पार्टी कहा जाता है, लेकिन अब चुनाव से पहले उसका भी मुस्लिम प्रेम दिख रहा है। भारतीय जनता पार्टी ने मुस्लिम वोटर्स के बीच जाने का एक नया प्लान बनाया है।
बिहार को केंद्र सरकार ने दी एक और सौगात.. पटना और बोधगया में बनेगा कलाग्राम
दरअसल, ईद से पहले पार्टी सौगात-ए-मोदी अभियान चलाने की तैयारी कर रही है। 32 लाख गरीब मुसलमानों को ईद के मौके पर ‘सौगात-ए-मोदी’ दिया जाएगा, जिससे उन्हें ईद मनाने में किसी तरह की दिक्कत नहीं हो। बीजेपी के 32 हजार पदाधिकारी 32 हजार मस्जिदों में संपर्क कर 32 लाख गरीब मुसलमानों को ‘सौगात-ए-मोदी’ देंगे।
लालू यादव की इफ्तार पार्टी में शामिल हुए मुस्लिम संगठन.. चिराग की रोजा दावत में सीएम नीतीश
बीजेपी प्रवक्ता नीरज कुमार ने बताया कि ईद से पहले मुसलमानों को ईदी ‘सौगात ए मोदी’ दी जाएगी। 32 लाख गरीब मुसलमानों को ईद के मौके पर “सौगात ए मोदी” दिया जाएगा ताकि उन्हें ईद मनाने में किसी तरह की दिक्कत नहीं हो। उन्होंने कहा कि चंद दलालों, चंद ठेकेदारों के गिरफ्त से मुस्लिम समाज को भी अब बाहर आना है। भाजपा के 32 हजार पदाधिकारी 32 हजार मस्जिदों में संपर्क कर 32 लाख गरीब मुसलमानों को सौगात ए मोदी देंगे।