बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री आज दरभंगा पहुंची है। उन्होंने मिथिला के खानपान को देख कर अभिभूत हो गई। उन्होंने दर्शकों से अपील करते हुए के फिल्म केजीएफ-2 देखने की गुजारिश की। वहीं दरभंगा पहुंचने पर मशहूर अभिनेत्री रवीना टंडन का भव्य स्वागत किया गया।
शो-रूम का उद्घाटन
![](https://www.insiderlive.in/wp-content/uploads/2022/04/Screenshot-2022-04-29-124830.png)
गौरतलब है कि रवीना टंडन दरभंगा में निजी कंपनी के शो-रूम का उद्घाटन करने पहुंची हैं। जहां उन्होंने कंपनी के शो-रूम का उद्घाटन किया। अभिनेत्री स्वागत से अभिभूत दिखीं और उन्होंने कहा कि ये पावन धरती है। ऐसा प्यार उन्हें मिल रहा है कि वे बार-बार मिथिला में आना चाहेंगी। उन्होंने कहा कि कलाकार प्यार के भूखे होते हैं और उन्हें जहां प्यार मिलता है वहां बार-बार जाते हैं।
यह भी पढ़ें : – देशी और विदेशी नामों के संगम से बना प्रियंका और निक की बेटी का नाम, जाने मतलब