पटना यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ चुनाव से पहले माहौल पूरा गर्म हो गया है। यूनिवर्सिटी में बुधवार को बमबाजी होने की खबर मिली है। यूनिवर्सिटी के दरभंगा हाउस में बुधवार को दो छात्र गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गयी। इस दौरान बम चलने की भी खबर चर्चे में है। हालांकि बमबाजी की कोई पुष्टि अभी तक पुलिस की ओर से नहीं की गयी है। पार्किंग में रखी कार भी क्षतिग्रस्त हुई है।
बिहार में ‘पैदल यात्राएं’ कर तमिलनाडु पहुंच गए प्रशांत किशोर.. करने लगे चुनाव प्रचार
इस झड़प की सूचना के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुटी है। पटना विश्वविद्यालय में बमबाजी की घटना क्यों हुई? इसे लेकर पुलिस जांच कर रही है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि बमबाजी का कारण आगामी छात्र संघ चुनाव हो सकता है। माना जा रहा है कि छात्रों के बीच आपसी वर्चस्व को लेकर इस प्रकार की घटना की गई है। हालांकि पुलिस ने इस मामले में फिलहाल कुछ भी कहने से इंकार किया है।
29 मार्च को है पटना यूनिवर्सिटी में चुनाव
बता दें कि दो साल के बाद एक बार फिर से पटना विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव होने जा रहा है। कुलपति प्रो. अजय कुमार सिंह ने बीते मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ का चुनाव 29 मार्च को होगा। 30 मार्च को परिणाम आएगा। 10 मार्च से नामांकन पर्चा मिलना शुरू हो जाएगा। इसकी कीमत 50 रुपये रखी गई है।