बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC ) की 70वीं सीसीई परीक्षा को लेकर उड़ रही अफवाह को लेकर बीपीएससी अध्यक्ष परमार रवि मनुभाई ने सोमवार को प्रेसवार्ता की। उन्होंने कहा कि कुछ इस तरह के पत्र वायरल हो रहे हैं कि परीक्षा नहीं होगी या परीक्षा का डेट बढ़ाया जाएगा, वह पूरी तरह फर्जी है। पूरी तरीके से फेक है। बिहार लोक सेवा आयोग संयुक्त परीक्षा 13 दिसंबर को ही होगा।
बीच सड़क फूट-फूटकर रोने लगे राजद विधायक… तेज प्रताप यादव छीन लेंगे महुआ सीट !
बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि आप किसी बहकावे में नहीं आए। परीक्षा को लेकर अपनी तैयारी करें। उन्होंने यह भी बताया कि 3 लाख 25000 से अधिक अभ्यर्थियों ने अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड भी कर लिया है। उन्होंने कहा कि 70वीं सीसीई के लिए सभी परीक्षा केंद्र पर एक ही तरह के प्रश्न पत्र रहेंगे। केवल प्रश्नों का क्रम अलग-अलग रहेगा। कुछ 912 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
महिला वोटरों पर नीतीश कुमार की पकड़ मजबूत… यात्रा के बहाने टटोलेंगे नब्ज !
उन्होंने बताया कि सभी सेंटर पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। किसी तरह की कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए त्रिस्तरीय जांच की व्यवस्था की गई है। आयोग पूरी तरीके से तैयार है और जिन लोगों का बायोमेट्रिक और आधार कार्ड नहीं मिलेगा उन्हें परीक्षा में बैठने की इजाजत नहीं होगी। उन्होंने कहा कि बिल्कुल किसी तरीके के फर्जी अफवाह से बचें और 13 तारीख को परीक्षा देने के लिए तैयार रहें।
अफवाह फैलाने वालों पर बिहार पुलिस की साइबर सेल कार्रवाई करेगी। हम एक-एक वीडियो की जांच कर रहे हैं। जो लोग या संस्थान इसमें शामिल हैं, उन पर साइबर सेल केस दर्ज करेगी। बीपीएससी अध्यक्ष ने कहा कि नॉर्मेलजेशन, परीक्षा डेट को लेकर जिन लोगों ने भांति फैलाई है। बच्चों को दिग्भ्रमित दिया है। वैसे सभी लोगों के खिलाफ हम लोग सबूत इकट्ठा करके साइबर सेल को दे रहे हैं। कई सबूत तो साइबर सेल को उपलब्ध करवा भी दिए गए हैं। इन सभी पर कार्रवाई की जाएगी।