बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) के अध्यक्ष आनंद किशोर ने शनिवार (26 अप्रैल) को समिति के सभागार में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया, इसमें उन्होंने एसटीईटी ( STET) और सक्षमता परीक्षा के बचे हुए तीन चरण के महत्वपूर्ण बिंदुओं को स्पष्ट किया। इसके साथ ही, उन्होंने सोशल मीडिया पर फैल रही एसटीईटी को लेकर झूठी खबरों को खारिज कर दिया। आनंद किशोर ने कहा, “STET की तिथि अभी तय नहीं हुई है। शिक्षा विभाग के निर्देश मिलते ही नई तिथि घोषित कर दी जाएगी। बीते वर्ष आयोजित किए गए STET परीक्षा का कुछ दिनों पूर्व ही रिजल्ट जारी हुआ है।”

आनंद किशोर ने छात्रों से कहा कि परीक्षा की तिथियों को लेकर किसी भी तरह की अफवाह न फैलाएं। भरोसा केवल आधिकारिक वेबसाइट या नोटिस बोर्ड से ही करें। उन्होंने यह भी बताया कि सक्षमता परीक्षाओं का मकसद शिक्षकों की योग्यता को जांचना है। इसलिए, इस प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी और साफ-सुथरा रखा जा रहा है।
बीपीएससी टीआरई-3 के शिक्षकों की पोस्टिंग कब होगी?.. ACS एस.सिद्धार्थ ने दी जानकारी
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा, ”STET से संबंधित बहुत सारे क्वेरी समिति के ऑफिस पहुंच रहे हैं। लेकिन यह परीक्षा शिक्षा विभाग के निर्देश के बाद समिति आयोजित करता है। अभ्यर्थियों समिति के अपडेट्स के लिए आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in को फॉलो करें। वहीं पूरी जानकारी मिलेगी।”
सक्षमता परीक्षाओं का कैलेंडर जारी
समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने सक्षमता परीक्षा के बचे हुए तीन चरण सक्षमता परीक्षा- 3, 4, 5 का विस्तृत कार्यक्रम साझा किया। इससे पहले सक्षमता-1 में 187818 और सक्षमता-2 में 65716 शिक्षक अभ्यर्थी सफल हुए थे।
सक्षमता-3
परीक्षा 10-15 मई के बीच आयोजित होगी। परिणाम 31 मई तक जारी करने का लक्ष्य है। असफल अभ्यर्थी 2-3 जून तक सक्षमता-4 के लिए फीस जमा कर सकेंगे। इस परीक्षा के लिए लगभग 82 हजार नियोजित शिक्षक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।
सक्षमता-4
आवेदन 7-14 मई तक, परीक्षा 15-16 जून को, रिजल्ट 30 जून को घोषित किया जाएगा।
सक्षमता-5
सक्षमता-4 में अनुत्तीर्ण अभ्यर्थी 2-3 जुलाई को फीस भरकर 15-16 जुलाई को परीक्षा दे सकेंगे। परिणाम 31 जुलाई तक आएगा।