सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की 145वीं बटालियन के सतर्क जवानों ने भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए सोमवार को 2.45 करोड़ रुपये मूल्य के सोने की तस्करी की कोशिश को नाकाम कर दिया। उत्तर 24 परगना जिले में स्थित एकीकृत जांच चौकी (आइसीपी) पेट्रापोल से एक भारतीय नागरिक को सोने के साथ गिरफ्तार किया गया।
बीएसएफ के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के प्रवक्ता ने मंगलवार को जारी बयान में बताया कि गश्त और खुफिया सूचना के आधार पर चौकी पर तैनात जवानों ने संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी ली। तलाशी के दौरान उसके पास से भारी मात्रा में सोना बरामद हुआ, जिसकी अनुमानित कीमत 2.45 करोड़ रुपये आंकी गई है। प्रवक्ता ने कहा, “सीमा पर तस्करी की गतिविधियों को रोकने के लिए बीएसएफ की टीमें चौबीसों घंटे मुस्तैद हैं। यह गिरफ्तारी अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा और अवैध गतिविधियों पर लगाम कसने की दिशा में एक महत्वपूर्ण सफलता है।”
ट्रक की तलाशी के दौरान बीएसएफ जवानों ने उसमें छिपाकर रखे गए दो हरे पैकेट जब्त किए। इन पैकेट में 1,974.540 ग्राम वजन के सोने के कुल आठ टुकड़े थे, जिसमें छह सोने की छड़ और दो बिस्कुट थे। बयान में कहा गया है कि जब्त सोने की अनुमानित कीमत 2,45,79,073 रुपये है। प्रारंभिक पूछताछ में ट्रक चालक ने कथित तौर पर स्वीकार किया कि वह पैसों के लालच में ट्रक में छिपाकर भारत में सोने की तस्करी करने का प्रयास कर रहा था। निर्यात का माल पहुंचाने वह ट्रक लेकर बांग्लादेश गया था। बल के प्रवक्ता ने कहा कि भारत- बांग्लादेश सीमा पर तस्करी व अन्य अपराधों को रोकने के लिए बीएसएफ अपनी अटूट प्रतिबद्धता जारी रखे हुए है। कड़ी निगरानी की वजह से तस्करों के मंसूबे लगातार विफल हो रहे हैं। उन्होंने सीमावर्ती क्षेत्रों के निवासियों से अपील की कि वे सोने की तस्करी या अन्य गैरकानूनी गतिविधियों के बारे में कोई भी जानकारी सीमा साथी हेल्पलाइन नंबर 14419 पर काल करके या 9903472227 पर व्हाट्सएप/वायस मैसेज भेजकर रिपोर्ट करें। उन्होंने आश्वासन दिया कि विश्वसनीय जानकारी प्रदान करने वालों को उचित पुरस्कार दिया जाएगा और उनकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी।






















