बिहार विधानसभा में आज बजट सत्र का आठवां दिन है। आज सदन में 9 विभागों का बजट पेश किया जाएगा। सदन में लंच के बाद वित्तीय वर्ष 2025-26 के खर्च की मांग और अनुदान पर चर्चा होगी। इस दौरान 9 विभाग के बजट पर चर्चा और वोटिंग कराई जाएगी। प्रभारी मंत्री अपने बजट को पास कराएंगे।
आज सदन में 9 विभागों के बजट पर चर्चा होगी। जिसमें जल संसाधन विभाग, लघु जल संसाधन विभाग, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, निर्वाचन विभाग और निगरानी विभाग शामिल है। सत्र की शुरुआत शॉर्ट नोटिस प्रश्नों और विधायकों के सवालों से होगी। ग्रामीण विकास मंत्री अजय कुमार, समीर कुमार महासेठ और अन्य विधायकों के सवालों का जवाब देंगे। वहीं, मंत्रीमंडल सचिवालय मंत्री ध्यानाकर्षण सूचनाओं पर सरकार का पक्ष रखेंगे।
NDA के साथ जायेंगे या महागठबंधन में रहेंगे.. मुकेश सहनी ने वीआईपी की बैठक में सब किया क्लियर
वहीं विधान परिषद में विनियोग विधेयक, 2025 पर बहस होगी। इसके अलावा, उद्योग नीति में बदलाव, नर्सिंग काउंसिल में भ्रष्टाचार की जांच और शिक्षकों व छात्रों के लिए बायोमैट्रिक अटेंडेंस लागू करने जैसे मुद्दों पर सरकार से जवाब मांगा जाएगा। आज सदन का मुख्य एजेंडा नौ विभागों के बजट पर चर्चा और मतदान होगा।