बिहार से प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए भीड़ उमड़ रही है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ हादसे के बाद बिहार के रेलवे स्टेशनों पर भी अलर्ट जारी कर दिया गया है. इस कड़ी में बक्सर-दानापुर रेल प्रबंधक जयंत कुमार महाकुंभका प्रबंधन देखने रविवार को बक्सर रेलवे स्टेशन पहुंचे। यहां वह अधिकारियों से मिलकर कड़े निर्देश तो दिए ही, रेल से भी फीडबैक लिया। इसी क्रम में उन्होंने प्लेटफार्म नंबर दो पर ट्रेन की प्रतीक्षा कर रहीं महिलाओं से टिकट के बारे में पूछा तो जवाब मिला मोदी ने फ्री कर दिया है। इस पर DRM ने लोगों से टिकट खरीदने की अपील करते हुए कहा कि पीएम ने ऐसा कोई ऐलान नहीं किया है।

डिवीजनल रेलवे मैनेजर (DRM) ने बक्सर दौरे के दौरान स्वीकारा कि भीड़ अपेक्षा से अधिक है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार छठ के दौरान रेलवे ने यात्रियों को गंतव्य तक जाने की व्यवस्था की थी। उसी व्यवस्था को कुंभ में भी लागू किया गया है। जिससे यात्रियों को आने-जाने में परेशानी नहीं हो। उन्होंने कहा कि इसके लिए हम लगातार स्पेशल ट्रेन चला रहे हैं।

DRM ने RPF और दूसरे रेलवे कर्मियों को हमेशा अलर्ट मोड में रहने को कहा। उन्होंने कहा कि मुस्तैदी सख्त होनी चाहिए, ताकि किसी प्रकार के कोई घटना या दुर्घटना न हो। साथ ही लगातार यात्रियों की जानकारी के लिए अनाउंसमेंट करते रहने की बात कही।
दिल्ली-NCR में भूकंप के तेज झटकों ने मचाई दहशत, लोगों ने महसूस किया ‘जमीन के नीचे ट्रेन का दौड़ना’
DRM जयंत कुमार ने इस दौरान कहा कि यात्रियों को ट्रेन में जगह नहीं होने की जानकारी देते रहें, ताकि वह सुरक्षित रहें और ट्रेन में न चढ़ें। इससे आरक्षित टिकट वालों को परेशानी न हो इस बात का भी ध्यान रखा जाए। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि यात्रियों को सही से बैठाकर ही भेजा जाए। लोग टिकट लेकर सुरक्षित यात्रा करें। उन्होंने कहा कि ज्यादा भीड़ की स्थिति में अपनी यात्रा को रोक दें, ताकि किसी अनहोनी से बचा जा सके।