बेतिया में गांव के ही युवक द्वारा एक नाबालिग के साथ दु’ष्कर्म के प्रयास करने का मामला सामने आया है। हालांकि इस दौरान नाबालिग के चिखने पर उसके परिजनों ने युवक को पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। लेकिन पुलिस ने आरोपी को छोड़ दिया। जिसके बाद पीड़िता के परिजनों को युवक जान से मारने की धमकी दे रहा है। जिसके बाद पीड़ित लड़की एसडीपीओ कार्यालय एवं शिकारपुर पुलिस निरीक्षक कार्यालय में पहुंचकर एसपी डी अमरकेश और नरकटियागंज एसडीपीओ कुन्दन कुमार को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
पीड़िता ने एसपी को दिए आवेदन में कहा है कि वह अपने घर में सोई हुई थी। गर्मी ज्यादा थी जिसकी वजह से उसके पिता ने दरवाजा खोल दिया था। तभी रात के करीब 1 बजे गांव के ही राजेश कुमार नामक युवक घर में घुस गया। घर में घुसने के बाद नाबालिग पीड़िता के कमरे में दाखिल हुआ और दुष्कर्म का प्रयास करने लगा। जिसके बाद शोर मचाने लगी। उसकी आवाज सुनकर परिवार वालों की निंद खुली और उन्होंने आरोपी युवक को पकड़ लिया। पकड़ने के बाद युवक को मानपुर पुलिस के हवाले कर दिया, और थाने में युवक के खिलाफ आवेदन भी दी इसके बाद भी युवक को छोड़ दिया गया।