बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की वोटिंग से ठीक एक दिन पहले केंद्रीय पंचायती राज मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने विपक्षी महागठबंधन पर जोरदार हमला बोला है। पटना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि बिहार में वास्तव में कोई चुनाव बाकी नहीं रह गया है, क्योंकि महागठबंधन का राजनीतिक सफाया हो चुका है।
देश सभ्यता, संस्कार और संस्कृति से चलता है, ये तीनों राहुल गांधी में नहीं, सीएम पुष्कर सिंह धामी
ललन सिंह, जो जनता दल (यूनाइटेड) के कद्दावर नेता और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी माने जाते हैं, ने कहा, “बिहार में कोई चुनाव नहीं है। महागठबंधन का सफाया है… बिहार की जनता कोई मौका नहीं दे रही है, वे कुछ भी घोषणा कर रहे हैं… नकारात्मक प्रचार से वे अपनी जमीन तलाश रहे हैं।” उनका यह बयान महागठबंधन के हालिया घोषणापत्र और विपक्षी दलों की रणनीति पर सीधा प्रहार माना जा रहा है।
बिहार में 243 विधानसभा सीटों पर होने वाले इस चुनाव को एनडीए (एनडीए) और महागठबंधन (आरजेडी-कांग्रेस-वाम दलों का गठबंधन) के बीच सीधा मुकाबला माना जा रहा है। एनडीए के पास वर्तमान में बहुमत है, लेकिन विपक्ष ने जातिगत जनगणना और सामाजिक न्याय के मुद्दों को उठाकर जोरदार कैंपेनिंग की है। ललन सिंह का यह बयान एनडीए की एकजुटता और विकास के एजेंडे को रेखांकित करता है। विपक्ष ने हाल ही में जारी अपने संयुक्त घोषणापत्र में मुफ्त बिजली, नौकरी की गारंटी और जातिगत जनगणना जैसे वादे किए हैं। ललन सिंह ने इन्हें “खोखले वादे” करार देते हुए कहा कि जनता अब केवल जमीनी कामों पर भरोसा करती है।






















