पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा. आए दिन कहीं ना कहीं किसी न किसी मोर्चे पर सीजफायर उल्लंघन का मामला सामने आ ही जाता है. आज जम्मू कश्मीर में पाकिस्तानी रेंजर्स से मुकाबला करते वक्त सारण के लाल छोटू शर्मा वीरगति को प्राप्त हो गए, घटना की सूचना मिलते हैं परिवार में चीख पुकार मच गई।
वोटर अधिकार यात्रा से लौटे तेजस्वी यादव.. भाजपा और चुनाव आयोग पर साधा निशाना
बता दें की छोटू की चार माह पूर्व ही शादी हुई थी अभी तो उनके पत्नी के हाथ के मेहंदी का रंग भी नहीं उतरा होगा. इसी बीच उनका सुहाग उजड़ गया छोटू के पिताजी अब इस दुनिया में नहीं रहे छोटू चार भाइयों में तीसरे नंबर के भाई थे जो भारतीय सेना में जाकर देश की सुरक्षा का जिम्मा उठाए थे. और इसी सुरक्षा के दौरान अपने अदम्य साहस और त्याग का परिचय देते हुए भारत मां की सीमाओं की रक्षा में अपना सर्वोच्च बलिदान दे दिए छोटू सारण जिले के दरियापुर प्रखंड के बेला पंचायत के बेला शर्मा टोला के रहने वाले हैं छोटू के पिता स्वर्गीय रमेश शर्मा अब इस दुनिया में नहीं है जैसे ही छोटू के वीरगति की सूचना परिवार को प्राप्त हुई परिवार में चीख पुकार मच गई. लोगों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है वही गांव के लोग छोटू के अदम्य साहस और त्याग पर गर्व महसूस कर रहे हैं ।






















